Sunday, September 12, 2010

क्रिकेट बोले तो क्या

मसले टेंशनात्मक हो लिए हैं। खेल के बारे में समझाने में दिक्कत होने लगी है। एक छात्र से मैंने पूछा - बेटा! बताओ गेम्स को कैसे डिफाइन करेंगे। बोला- सर! कॉमनवेल्थ गेम्स को या क्रिकेट, किसे डिफाइन करना है। कॉमनवेल्थ गेम्स यानी वह गेम्स, जिसमें कॉमन तौर पर वेल्थ वेस्ट किया जाता है। क्रिकेट गेम थोड़ा अलग सा है, उसके लिए आपको दूसरी जानकारियां भी चाहिए- छात्र ने निहायत समझदाराना अंदाज में बताया।

मतलब क्या जानकारियां चाहिए- मैंने पूछा। जी... जहां क्रिकेट होता हो, वहां पर ऐक्ट्रेस क्या-क्या काम करती हैं, किसके साथ सेटिंग-गेटिंग करती हैं। जैसे हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि पाकिस्तान की ऐक्ट्रेस वीणा मलिक जब वहां के प्लेयरों के साथ सेटिंग-गेटिंग नहीं करती थीं, तो क्या करती थीं- छात्र ने बताया।

मैं क्रिकेट की बात कर रहा हूं और तुम फिल्मी ऐक्ट्रेस की बात कर रहे हो- मैंने छात्र को डांटा। सर जी! आप को अब का क्रिकेट समझने के लिए डांस के बारे में भी समझना होगा। जैसे किस आईपीएल टीम के डांसर अच्छे हैं और किसके प्लेयर अच्छे हैं- जैसे बेंगलुरु रोयल चैलेंजर वालों के डांसर अच्छे हैं, प्लेयर अच्छे नहीं हैं- छात्र ने बताया। यार तुम क्रिकेट को डांस पर ले आए- मैंने फिर डांटा।

सर जी! क्रिकेट के लिए सिर्फ डांस नहीं है, इसके लिए यह भी जानना जरूरी है कि किस खिलाड़ी के खाते स्विस बैंकों में हैं और स्विस बैंकों में खाते कैसे खुलवाये जाते हैं- छात्र ने बताया। कमाल है क्रिकेट को तुम स्विस खातों से जोड़ रहे हो- मैंने फिर डांटा। सर जी! आज का सबसे बड़ा क्रिकेटीय सवाल यही है कि किस-किस खिलाड़ी के स्विस खाते हैं। यह पता लगाने के थोड़ी जासूसी नॉलेज भी चाहिए। क्रिकेट का काम आसान नहीं है। कौन सी टीम के डांसर भरतनाट्ययम नाचते हैं और कौन सी टीम वाले कुचिपुड़ी नाच करते हैं। क्रिकेट के बारे में ये जानना बहुत जरूरी है- छात्र आगे समझा रहा है।

हम क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं या किसी जासूसी फिल्म के बारे में- मैंने छात्र से पूछा। सर जी... एक जासूसी फिल्म थोड़ी ही है, क्रिकेट में जितने प्लेयर उतनी कहानियां, दीपिका पादुकोण का अफेयर किस-किस क्रिकेट प्लेयर से नहीं चला, इस सवाल का जवाब दिए बगैर क्रिकेट की बारीकियों को नहीं समझा जा सकता- छात्र बता रहा है। अरे, क्रिकेट है या नौटंकी- मैने डांटा। गुरुजी! नौटंकी में मामला सीधा होता है। वहां इतने झोल और इतने रोल नहीं होते। क्रिकेट का मामला उलझा हुआ है, कौन सा खिलाड़ी सिर्फ कोल्ड ड्रिंक बेच रहा है, कौन सा कोल्ड ड्रिंक से साथ शराब भी बेचता है। इस सबका हिसाब-किताब रखना बहुत जरूरी है। मान लो... कोई प्लेयर हल्दी बेचते हुए यह बता रहा है कि इस हल्दी खाने के हेल्दी हो जाते हैं। और फिर उसका हाल युवराज सिंह जैसा हो जाए, तो वह हल्दी आत्महत्या कर लेगी - छात्र ने बताया। हल्दी की आत्महत्या- ये तो किसी जासूसी सीरियल की हेडिंग लग रही है। तुम मुझे क्रिकेट के बारे में बता रहे हो या किसी क्राइम सीरियल के बारे में- मैंने फिर पूछा। गुरुजी! बात क्रिकेट से शुरू कीजिए, तो क्राइम सीरियल तक पहुंच जाएगी और क्राइम सीरियल से शुरू कीजिए, तो क्रिकेट तक पहुंच जाएगी- छात्र बता रहा है। वैसे बताइए कि छात्र गलत बता रहा है क्या?


Tuesday, August 31, 2010

चुप रहिए, कॉमनवेल्थ है

कॉमनवेल्थ कथा नंबर एक -बुरा देखो ही क्यों

बस जा रही थी। सब अपने-अपने काम कर रहे थे। कुछ नौजवान कन्याओं को ताक रहे थे, कन्याएं खिड़की के बाहर ताक रही थीं। खिड़की से बाहर की भैंस अंदर झांक रही थी, अंदर का कंडक्टर आगे वाली सेम नंबर की बस को देखकर गाली बक रहा था, हमेशा पहले ही निकाल के ले जाता है यह, किसी दिन ठोंक दूंगा।

एक जेबकट ने खड़ी सवारी की जेब में हाथ डाला। जेबकट नया और सवारी पुरानी थी। सवारी बोली - क्या है ये बे। जेब काट रहा है।

सवारी ने चीखते हुए कहा - कंडक्टर साहब देखिए, पुलिस हवलदार साहब देखिए, ये जेब काट रहा है। पकडि़ये।

पुलिसवाला बोला - कॉमनवेल्थ के बाद। अभी हल्ला मत मचा, सब समझेंगे कि तू राष्ट्रदोही है। अभी चुपके से कटने दे। बाद में बात करेंगे।

सवारी बोली - अबे बाद का क्या पता। जेब तो अभी कट रही है।

पुलिसवाले ने कहा - अबे सब तरफ कट रही है। कहीं स्टेडियम कट रहा है। कहीं स्टेडियम की पूरी छत ही कट गई है। कॉमनवेल्थ के हल्ले में बहुत कुछ कट रहा है। पर कटने की शिकायत की, तो राष्ट्रदोही मान लिया जाएगा। जो चोरी की शिकायत की, तो राष्ट्रदोही माना जाएगा, समझ ले।

और ये जो मेरी जेब काट रहे हैं, वो कौन हैं - सवारी ने गुस्से से पूछा।

अबे ये सारे राष्ट्रप्रेमी हैं। ये अपने से ज्यादा दूसरों की जेब से प्यार करते हैं, इसलिए उस पर हाथ साफ करते हैं। चोप्प, कुछ बोला तो देशदोही कहलाया जाएगा।

जेब कट रही थी जिसकी, वह चुप सा हो लिया।

अबे गांधीजी की ना सुनी तूने - बुरा मत देखो, बुरा मत करो और बुरा मत सुनो। चोरी-चकारी की बात करता ही क्यों है - पुलिस ने डांटा।

पर वह चोर बुरा कर रहा है, वह बुरा करने के लिए फ्री है क्या।

भई अब जित्ती गांधीगिरी अफोर्ड हो सकती है, उत्ती गांधीगिरी तो कर ले। चोरों पर हमारा कोई बस ना है, वो नहीं सुन रहे। तू तो सुन ले, नहीं तो राजघाट की समाधि बुरा मान जाएगी।

पर मेरी तो कट रही है - सवारी फिर चिल्लाई।

तो चीखता रह, सुन कौन रहा है - पुलिसवाले ने सवारी को डांटा।

कहीं से जोरदार हल्ला आया, राष्ट्रदोह, देशप्रेम, देश की इज्जत।

पता नहीं, पुलिसवाले कहां गायब हो गए। खबर है कि वो आएंगे, पर कॉमनवेल्थ के बाद।


कॉमनवेल्थ कथा नंबर दो- कॉमनवेल्थ के बाद

देर रात, चोर धीरे से दाखिल हो रहे थे घर में।

पत्नी ने कहा पति से - देखो चोर दाखिल हो लिये हैं जी।

कॉमनवेल्थ के बाद देखेंगे -पति ने कहा।

क्यों कॉमनवेल्थ से पहले देखने में क्या मनाही है -पत्नी ने पूछा।

तू कुछ समझती नहीं। बड़े-बड़े यही कर रहे हैं, चुप्पे से देख रहे हैं। कलमाडी शरद पवार को देख रहे हैं। सोनियाजी शरद पवार को देख रही हैं। अभी चोरों को घर में घुस कर चुराने दे, कॉमनवेल्थ के बाद रिपोर्ट लिख देंगे -पति बोला।

पर कॉमनवेल्थ के बाद तो देर हो जाएगी -पत्नी ने कहा।

अरे तो तू क्यों जल्दी मचा रही है। अभी पुलिस भी सारी बिजी है कॉमनवेल्थ का इंतजाम करने में - पति बोला। पति दिल्ली पुलिस का पुराना अफसर था।

ये क्या जी, चोरी हमारे घर में हो रही है, और हमीं शोर ना मचाएं - पत्नी गुस्से से बोली।

चोरी रोकने वाले को चोर राष्ट्रदोही कह देंगे, कह देंगे कि चुप देश की इज्जत के लिए इतनी सी भी चोरी ना करने दे सकते क्या - पति ने समझा.या।

पत्नी समझ गई, अब वह चोरी का हल्ला मचाएगी, पर कॉमनवेल्थ के बाद।

Tuesday, March 30, 2010

Latitude and longitude of Gajraula

Gajraula (Uttar Pradesh)

Gajraula (Uttar Pradesh) is geographically located at latitude (28.85 degrees) 28° 51' 0" North of the Equator and longitude (78.23 degrees) 78° 13' 48" East of the Prime Meridian on the Map of the world.

The locations related to Gajraula (Uttar Pradesh) are represented by the path the bullet takes from the muzzle of the gun to the target and may not be nearest by road. For example, Gajraula (Uttar Pradesh) is located 8.9 kilometre from Bachhraon (Uttar Pradesh). Gajraula (Uttar Pradesh) is located 9.5 kilometre from Tigri (Delhi). Gajraula (Uttar Pradesh) is located 13.5 kilometre from Dhanaura (Uttar Pradesh). Gajraula (Uttar Pradesh) is located 15.5 kilometre from Hasanpur (Uttar Pradesh). Gajraula (Uttar Pradesh) is located 15.5 kilometre from Garhmukteshwar (Uttar Pradesh).


Thursday, March 25, 2010

About Gajraula


Gajraula is a town and a nagar panchayat in Jyotiba Phule Nagar district in the state of Uttar Pradesh, India.

Geography 
Gajraula is located at 28°51′N 78°14′E / 28.85°N 78.23°E / 28.85; 78.23[1]. It has an average elevation of 207 metres (679 feet).

DemographicsAs of 2001[update] India census[2], Gajraula had a population of 39,826. Males constitute 53% of the population and females 47%. Gajraula has an average literacy rate of 57%, lower than the national average of 59.5%: male literacy is 67%, and female literacy is 46%. In Gajraula, 19% of the population is under 6 years of age.